Sunday, August 10, 2008

Lyrics - Tun Ho Toh - Farhan Akhtar - from Rock On

तुम हो तोह ...
फरहान अख्तर

तुम हो तो गाता है दिल
तुम नही तोह गीत कहा
तुम हो तो है सब हासिल
तुम नही तो  क्या है यहाँ
तुम हो तो है सपनो के जैसा हसीं
एक समां

जो तुम हो तोह यह लगता है
के मिल गई हर खुशी
जो तुम न हो यह लगता है
के हर खुशी में है कमी
तुम को है मालूम
यह जिंदगी



तुम हो तोह राहें भी है
तुम नही तोह रस्ते कहा
तुम हो तोह यहाँ सब ही है
तुम नही तोह कौन यहाँ
तुम हो तोह है
हर एक पल मेहरबान
यह जहाँ

जो तुम हो तोह हवा मैं भी
मोहोबत्तों का रंग है
जो तुम न हो तो फिर कोई
ना जोश ना उमंग है
तुम मिले तोह मिली
यह जिंदगी


Lyrics for Tum Ho Toh, sung by Farhan Akhtar, written by Javed Akhtar for the movie Rock On. Lyrics in devanagari.

1 comment:

Anonymous said...

To purchase book of all types, following link may help you:
Book katta.com